Wednesday, September 20, 2023

हिंदी पुस्तक प्रदर्शनी

 दिनांक 18-09-2023 को केंद्रीय विद्यालय वायुसेना स्थल बरनाला पुस्तकालय में हिंदी पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया| प्राचार्या  श्रीमती जसदीप कौर  जी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया|  प्रदर्शनी का प्रारंभ बुक क्लब के सदस्यों द्वारा  प्राचार्या जी को बुक क्लब बैज लगाकर  व पुस्तक भेट करके किया गया  |क्योंकि इस प्रदर्शनी का आयोजन हिंदी माह के तहत किया गया था तथा प्रदर्शनी में हिंदी विभाग के शिक्षक भी मौजूद थे जिन्होंने छात्रों को हिंदी के उच्च कोटि के साहित्यकारों से परिचित कराया|कक्षा छठी से बारहवीं तक के सभी विद्यार्थियों द्वारा पुस्तकालय में आयोजित हिंदी पुस्तक प्रदर्शनी का भ्रमण किया गया| प्राचार्या जी ने छात्रों को अधिक से अधिक पुस्तकें पढ़ने के लिए प्रेरित किया|












BOOK MASK MAKING COMPETITION